पटना।वित्त मंत्री एवं जद(यू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षकों का निवाला रोककर भाजपा बहानेबाजी कर रही है। असत्य तथ्यों के आधार पर भाजपा नेतागण केन्द्र की नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्हें मालूम होना चाहिए कि समग्र शिक्षा अभियान के पीएबी (प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड) की वैठक दिल्ली में अप्रैल महीने में ही हुई और बिहार सरकार द्वारा उपयोगिता प्रमाण-पत्र के साथ सभी आवश्यक कागजात उसी समय जमा किए जा चुके हैं।
क्योंकि उसी के बाद अगले वित्तीय वर्ष की योजना होती है। वैसे भी शिक्षकों का वेतन तो अब सीधे उनके खाते में जाता है, जिसे ऑनलाइन सत्यापित किया जा सकता है। फिर भी तत्संबंधी प्रमाण-पत्र भी भारत सरकार को ससमय भेज दिया गया है। इसीलिए केन्द्र सरकार द्वारा किसी चीज की आजतक माँग भी नहीं की गई है। भाजपा नेता बिना जानकारी के शिक्षकों को भ्रमित करने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं।
चौधरी ने कहा कि इस परिस्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा नए वित्तीय वर्ष में कोई राशि बिहार को नहीं देना सरासर नाइंसाफी है। ऊपर से बिहार के भाजपा नेताओं का भ्रामक प्रलाप सिर्फ शिक्षकों के जख्म पर नमक छिड़कना है। बिहार सरकार शिक्षकों के हितों के प्रति पूर्णरूपेेण संवेदनशील है, इसीलिए तो बिना केन्द्रीय आवंटन के भी शिक्षकों का वेतन भुगतान अद्यतन है।