औरंगाबाद। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति के बैनर तले परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गुरुवार की सुबह सात बजे शहर के महाराणा प्रताप चौक से एक साइकिल रैली निकाली गई।इस रैली को जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो अनवर आलम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस साइकिल रैली में स्वास्थ्यकर्मी, पंचायतकर्मी सहित शहर के युवाओं ने भाग लिया।
यह साइकिल रैली महाराणा प्रताप चौक से निकलकर समाहरणालय, रमेश चौक होते हुए सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समीप आकर समाप्त हो गई।रैली के माध्यम से इसमें शामिल स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प,परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प” सहित कई नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
रैली समाप्ति के पश्चात डीपीएम ने परिवार नियोजन के फायदों एवं सरकार द्वारा इसको लेकर दी जा रही निशुल्क सुविधा की जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि जिले में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया और उसी के तहत 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवारा मनाया जा रहा है।इस पखवारे के तहत महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की जानकारी आम लोगों को दी जा रही है।