औरंगाबाद। सड़क किनारे पैदल चल रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिसमें उसकी मौके पर मौत हों गई। वहीं घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हों गया। यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप की हैं। जहां रविवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया जिसमें उसकी मौत हों गई।
मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी टुनटुन भुइयां के रूप में की गई है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलीस को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। वहीं पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसके शव को पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी। इधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है। वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं।