महाकाल मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के साथ वारदात, सावन माह में श्रद्धालु बन रहे हैं उचक्कों के शिकार

3 Min Read
- विज्ञापन-

साभार अक्षर विश्व न्यूज

- Advertisement -
Ad image

उज्जैन। सावन का महीना होने की वजह से प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। इसी का फायदा उठाकर बदमाश चोरी की वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं। महाकाल थाने में पिछले कुछ दिनों में चोरी की कई शिकायतें सामने आई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सागर के रहने वाले अमित कुमार 42 साल अपने परिवार के साथ भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए कार में सवार होकर उज्जैन आए थे। उन्होंने अपनी कार चारधाम पार्किंग में खड़ी की थी। जब अमित कुमार मंदिर से दर्शन कर लौटे तो उनकी कार से बेग और अन्य सामान गायब मिला। इसके बाद उन्होंने इधर-उधर लोगों से जानकारी मांगी तो कुछ पता नहीं चल पाया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अमित कुमार ने महाकाल थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार अमितकुमार ने बेग में तीन मोबाइल, सोने की अंगूठी, दस हजार रुपए नकद और अन्य दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पार्किंग के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। इसी प्रकार चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की कस्तूरीबाग कॉलोनी से अज्ञात बदमाश योगेश पिता रमेशचंद्र शर्मा 43 साल की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13 एमसी 4284 चुराकर ले गए।

हाईटेक इंतजामों के बावजूद चोरियां

महाकालेश्वर मंदिर के आसपास सुरक्षा को लेकर हाइटेक इंतजामों के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन चोरी जैसी वारदातों से श्रद्धालुओं को निजात नहीं दिलाई जा सकी है। खासतौर पर महाकालेश्वर मंदिर के आसपास बदमाश वाहनों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस कई मामलों में एफआईआर तक दर्ज नहीं करती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन दिनों महाकाल थाने में चोरी, जेबकटी के 4 से 5 आवेदन रोज पहुंच रहे हैं।

स्मार्ट सिटी में लगाए गए हैं कैमरे- स्मार्ट सिटी उज्जैन में वारदातों को रोकने के लिए प्रमुख मार्गों पर कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में 200 से अधिक कैमरों से निगरानी की जा रही है। इन कैमरों की मदद से भीड़ प्रबंधन तो सफलतापूर्वक हो रहा है, मगरजेबकटी जैसी वारदातों को नहीं रोका जा सका है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page