बाघासोती गांव में फसल चर रहे मवेशियों को मारी गोली, 11मवेशी जख्मी,आरोपी हुआ गिरफ्तार
औरंगाबाद। रफीगंज थाना क्षेत्र के बाघासोती गांव में शुक्रवार की शाम चारा चर रही 11 मवेशियों को एयरगन से गोली मार दी गई। जिससे सभी मवेशी जख्मी हो गई।गोली लगने आस पास के गांव में इसको लेकर कोई तनाव फैले इससे पूर्व ही एसपी के निर्देश पर रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत किया और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एयरगन को जप्त कर लिया है।
थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि बाघासोती गांव की कुछ मवेशी गांव के बधार में चर रही थी।इस क्रम में बिहटा गांव के मो इरशाद एवं अन्य किसानों को फसल बरबाद हो गई।फसल को चरता देख के इरशाद ने एयर गन निकाला और उन्हे भगाने के उद्देश्य से गोली चला दी जिससे 11 मवेशी जख्मी हो गए।
उन्होंने बताया कि एयर गन से जख्मी हुए मवेशियों में बघासोती गांव में रविन्द्र चौधरी, सहेंद्र चौधरी, सत्येंद्र पासवान, देवनंदन रविदास, बासुदेव रविदास, बरत चौधरी, विनय राम, सुनील राम, पप्पू राम, मंतोष राम,अजय पासवान की एक एक मवेशी शामिल हैं। इस संबंध में सभी पशु पालकों के द्वारा प्राथमिकी के लिए अलग अलग आवेदन दिए गए हैं।प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना के बाद से बाघासोती गांव में पुलिस कैंप कर रही है और मामला पूरी तरह से शांत है।साथ ही साथ जख्मी हुए मवेशियों की स्थिति भी सामान्य है और उनका इलाज चल रहा है।