औरंगाबाद में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या,दो बने नामजद,जांच में जुटी पुलिस

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद में 15 साल की एक दलित किशोरी के साथ दरिंदगी का खेल खेल गया और उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। घटना माली थाना क्षेत्र के एक गांव की है। परिजनों ने इस मामले में गांव के ही एक युवक बिट्टू सिंह को आरोपी बनाया है और उसकी गिरफ्तारी के साथ साथ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम माली थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि उक्त गांव में एक 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही माली थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की गई और शव का पंचनामा तैयार को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी के

परिजन कृषि कार्य को लेकर खेत पर गए थे। इसी दौरान कुछ लड़के उसके घर में घुसे। किशोरी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने शहर के रमेश चौक पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशितों ने लगभग तीन घंटे तक बबाल काटा और आरोपी बिट्टू सिंह एवं इस कांड में शामिल अन्य युवकों की

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने किशोरी के नाजुक पार्टी को भी निर्दयता से क्षति पहुंचाई जाने की बात भी बताई है। इधर इस मामले में सदर एसडीपीओ वन संजय कुमार पांडेय ने एक वीडियो बयान जारी कर मामले की जानकारी दी है। एसडीपीओ ने बताया कि माली थाने की पुलिस को जब किशोरी की मौत की जानकारी मिली तो वे घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने किशोरी की मौत का कारण पेट दर्द से होना बताया।

वही उसके भाई के द्वारा भी थानाध्यक्ष को एक आवेदन देकर उसकी मौत का कारण बीमारी बताया और कहा कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी उक्त आवेदन पर हस्ताक्षर बनाया गया है। जबकि मंगलवार को किशोरी की भाभी द्वारा थाने में फर्द बयान दर्ज कराया गया है और बताया गया कि दो नामजद युवकों द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया।तत्पश्चात उसकी हत्या कर दी गई। एसडीपीओ ने बताया कि मृतका की भाभी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page