चांसलर ट्रॉफी 2024 कबडी प्रतियोगिता में सौरभ राज ने जीता गोल्ड मेडल

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।पटना में आयोजित राज्य स्तरीय चांसलर टॉफी 2024 प्रतियोगिता में मगध विश्व विद्यालय बोधगया से नेतृत्व कर रहें सौरभ राज ने न सिर्फ अपने जिले औरंगाबाद का नाम रौशन किया हैं, बल्कि सिन्हा कॉलेज का भी नाम रौशन करते हुए गोल्ड मेडल जीतते हुए एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता हैं।

- Advertisement -
Ad image

इधर मेडल देते हुए कुलपति प्रो डॉ शशि प्रताप शाही ने मेडल देते हुए कहा कि इस छात्र पर हमें गर्व हैं इसी तरह आगे भी तैयारी को जारी रखें, इधर मेडल जीतने के बाद ,रामकरण सिंह,राजेन्द्र सिंह,सुनील ओझा ,रामआशीष शर्मा ,मनोज कुमार सहित अन्य लोग बधाई देने वालों में शामिल है।

सौरभ राज के उचौलि ग्राम निवासी पिता सुर्दशन सिंह ने कहा कि हमारा पुत्र शुरू से ही कबड्डी खेलने में माहिर था,उन्होंने अपने कॉलेज की ओर से पटना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विश्व विद्यालय बोधगया के द्वारा पटना में भेजा गया था।हमे अपने पुत्र पर गर्व हैं।आने वाले दिनों में उसे राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जायेगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page