औरंगाबाद।सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया। ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन जम्होर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, बैंक के शाखा प्रबंधक गणपत लाल खटीक, सीडॉट के कोऑर्डिनेटर प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के मौके पर सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह ,पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बैंक कर्मी राहुल कुमार अयोध्या साहू, प्रेम रंजन गौरव कुमार सिंह संजय अग्रवाल तपेश्वर सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इसके खुलने से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में जो शाखा कार्यालय में भीड़ बनी रहती थी उससे निजात मिलेगी।
बैंक से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं यहां मिलेंगी। हर तरह के बैंकिंग व्यवस्था का जन जन तक पहुंचाने के लिए सीएसपी कृत संकल्पित रहेगी। बैंक से संबंधित संकल्प एवं विकल्प को ग्राहक सेवा केंद्र में लोगों को मुहैया कराई जाएगी।