औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर से ट्यूशन के लिए निकली एक किशोरी के लापता हुए तीन दिन हो गए। मगर अब तक उसकी कोई सुराग न मिलने से परिजन परेशान है। किशोरी की पहचान साढ़े बारह वर्षीय आईशा खातून के रूप में की गई है। जो अपने मां एवं बहन के साथ अलीनगर में अपने नाना के यहां रहती है।
इस संबंध में रविवार की शाम साढ़े छह बजे जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर की शाम आईशा अपनी छोटी बहन के साथ ट्यूशन के लिए निकली थी लेकिन इस दौरान वह अपनी बहन से आगे निकल गई।लेकिन ट्यूशन नहीं गई। बताया जाता है कि वह जामा मस्जिद निकल गई और ऑटो पकड़ कर पश्चिम की तरफ गई है।
काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नही चला तो उसकी नानी शबाना खातून के द्वारा 22 नवंबर को नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल बच्ची के नहीं मिलने पर परिजन बेहद ही परेशान हैं। इधर इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी मिली है और बच्ची की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।