जिला पार्षद शशिभूषण शर्मा के निधन पर जदयू नेताओं ने किया शोक व्यक्त

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। राजद के वरीय नेता एवं देव प्रखंड के उतरी क्षेत्र से जिला परिषद के सदस्य शशिभूषण शर्मा के असामयिक निधन पर जदयू के वरीय नेता एवं प्रदेश जदयू के उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पार्टी के वरीय नेता तेजेन्द्र कुमार सिंह, जिला जनता दल यू० औरंगाबाद के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चंन्द्रवंशी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

- Advertisement -
Ad image

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एवं तेजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि शशिभूषण शर्मा के निधन से औरंगाबाद जिले को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं हो सकती है. वे राजद पार्टी के मजबूत नेता थें तथा सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें थें इनके निधन से जो शुन्यता आई है उसे निकट समय में नहीं भरा जा सकता है.

दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा इस दुख की घड़ी में इनके परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं कि ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी में द्धैर्य सहने की शक्ति प्रदान करें.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

स्व. शर्मा के निधन पर जिला उपाध्यक्ष ऊंकार नाथ सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष जहिर अहसन आजाद, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुमताज अहमद जूगनू औरंगाबाद जदयू प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,जदयू खेल किडा़ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा, देव प्रखंड जदयू के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, जिला सचिव अर्जुन दास एवं जदयू के कयी ऐसे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page