पथ प्रदर्शक के सहयोग से विष्णुधाम में निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। समाजसेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रही औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक के सहयोग से क्षत्रिय नगर औरंगाबाद स्थित गायत्री जर्मन होम्यो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन जम्होर थाना के विष्णुधाम परिसर में किया गया।

- Advertisement -
Ad image

पथ प्रदर्शक के सचिव सह होमियोपैथिक चिकित्सक बमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति एक कारगर एवं सस्ता इलाज है।एक तरफ जहां एलोपैथ चिकित्सा का साइड इफेक्ट के साथ साथ दवाएं महंगी हैं,वही गरीबों के लिए होमियोपैथिक दवाएं काफी सस्ती एवं कारगर है।

शिविर में उपस्थित चिकित्सक डा.राजीव कुमार एवम श्रुति भारती द्वारा 245 महिला – पुरुष मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया।शिविर में बवासीर, गैस,दांत दर्द,चर्म रोग,पायरिया,जोड़ों का दर्द,बुखार,लिकोरिया, लेप्रोसी इत्यादि बीमारियों का इलाज किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गायत्री जर्मन के निदेशक केशव मिश्रा ने बताया कि होमियोपैथिक को बढ़ावा देने के लिए हर रविवार को अलग अलग जगहों पर निःशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा ताकि होमियोपैथिक के प्रति आम जनों का रुझान बढ़े।

शिविर में संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार, शिवानी भारद्वाज, अनिल चौबे, रामध्यान साव, टीम पथ प्रदर्शक की किरण कुमारी, आर्यन आदित्य, सुमित सुमन, धर्मेंद्र कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page