औरंगाबाद।देव छठ मेला के पावन अवसर पर जनलोकपोषण ग्रामीण सेवा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 30 हजार श्रद्धालुओं को पानी, शरबत, दवाइयाँ और चाय का वितरण किया गया, जिससे मेले में आए श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली। इस सेवा कार्य में हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, और यह शिविर पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।
फाउंडेशन के निदेशक रविशंकर सिंह चौहान अर्जुन चौहान ने बताया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह शिविर स्थापित किया गया है ताकि उन्हें मेले के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में मदद करना है।
डॉक्टर संतोष कुमार और जमुना पाण्डे ने तीन दिनों तक शिविर में लोगों का इलाज किया। फाउंडेशन के वालंटियर्स श्याम और निखिल, जो फॉर्मासिस्ट भी हैं, ने दवाइयों के वितरण में योगदान दिया। इसके अलावा, समाजसेवियों की टीम ने भी अपनी सेवाएँ दीं, जिनमें सचिव पुनम कुमारी अनूप, सुनील गौतम, और पंकज यादव ने पानी और शरबत का वितरण किया, जबकि रणविजय
और बिपुल ने श्रद्धालुओं के बीच चाय बाँटी।
मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में फाउंडेशन के वालंटियर
बिरेंद्र कुमार सिन्हा, अनिल, आशुतोष द्विवेदी, और प्रखंड अध्यक्ष विनोद चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी मदद से शिविर का संचालन अत्यंत व्यवस्थित ढंग से किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में माँ कामाख्या धर्मदा ट्रस्ट और सिद्धि विनायक ज्योतिष मर्मज्ञ केंद्र, औरंगाबाद का भी विशेष सहयोग रहा। इन संस्थाओं के सहयोग से ही शिविर में कराई जा सकीं।