औरंगाबाद।शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ पर शुक्रवार की रात्रि 8 बजे तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो पकड़ने जा रहे एक होटल व्यवसाई को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यवसाई की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक व्यवसाई की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी बलराम सिंह के रूप में की गई है।
जो सिंह कॉलेज मोड़ पर अपने छोटे भाई उमेश सिंह के साथ होटल व्यवसाय से जुड़े हुए थे और सिंह कॉलेज के पश्चिम पावरग्रिड के पास सपरिवार रहते थे। घटना के बाद बाइक चालक भी घायल हो गया है। जिसकी पहचान अंसार बैग निवासी मो. इमरोज के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराम सिंह अपने होटल से बाजार के कुछ काम के लिए निकले थे और ऑटो पकड़ने के क्रम में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गए। हादसे के बाद होटल में रहे उनके भाई दौड़कर पहुंचे और उन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया। मगर वहां ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉक्टर अमृत ने नब्ज टटोलते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर इस हादसे में घायल हुए बाइक चालक को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां उसकी भी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम के प्रक्रिया में जुट गई है।