औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के जसोईया मोड़ पर शुक्रवार के अपराह्न ढाई बजे ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे के गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खडीहा गांव निवासी तुलसी चौधरी के पुत्र सुजय चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुजय चौधरी अपने साले राजकुमार चौधरी के साथ बाइक से रोहतास के अमरा अंबारी से लौट रहे थे।
जैसे ही वे जसोइया मोड़ पहुंचे वैसे ही अनियंत्रित ट्रक ने इनके बाइक में टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी हुई है।