औरंगाबाद। देश की प्रतिष्ठित संस्था नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने आम जनता एवं पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के संबंध में एक पत्र औरंगाबाद के एसपी को लिखा है।
एसपी को लिखे गए पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि औरंगाबाद नगर थाना द्वारा थाना के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन बाइक की जांच की जाती है।जांच के दौरान यदि बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना चुकाना पड़ता है।तब ही वह अपनी बाइक लेकर आगे प्रस्थान कर पाता है।
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि यातायात के नियमों का अनुपालन पुलिस प्रशासन बाइक चालकों से करवा रही है। मगर इसी जांच के दौरान यह भी देखने को मिला है कि थाना गेट से कई पुलिस के जवान बिना हेलमेट लगाये आराम से निकल जाते हैं और उन पर किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया जाता है।
कभी-कभी तो पुलिस के जवान ट्रिपल लोड कर बाइक चलाते नजर आ जाते हैं। मगर उन पर न तो कोई कार्यवाही होती है ना उनका चलान हीं काटा जाता है। ऐसी स्थिति में आम लोगों में पुलिस के प्रति अनादर का भाव उत्पन्न होता है,जो गलत है।
उन्होंने कहा कि आम लोगों एवं पुलिस के बीच उत्पन्न इस खाई को तभी पाटा जा सकता है जब पुलिसकर्मियों से भी यातायात के नियमों का अनुपालन कराया जाए।