औरंगाबाद। जिले में बारिश शुरू होते ही वज्रपात से में की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को इसकी चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई और दो लोग घायल हो गए।जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पहली घटना दाउदनगर के भाव बिगहा में घटी।जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
मृतक की पहचान मोहन राम के 40 वर्षीय बेटे रमेश कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश शौच करने के लिए गया था, तभी वह वज्रपात की चपेट में आ गया, जिसके कारण झुलसकर उसकी मौत हो गई। देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूढने निकले काफी देर लोगों ने उसे बधार में पड़े हुए देखा।
आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने नब्ज टोटलते ही उसे मृत घोषित कर दिया।रमेश की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया और उनका रो रोकर हाल बुरा हो गया।
वहीं दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में हुई जहां वज्रपात ने एक किसान की जान ले ली। मृतक किसान की पहचान गांव के ही सुदर्शन चंद्रवंशी के 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज बारिश होते ही धान का बिचड़ा डालने के लिए अपने दो भाइयों के साथ खेत तैयार कर रहा था इसी दौरान आकाशीय बिजली कड़की और खेत में आ गिरी।
वज्रपात वज्रपात होते ही पंकज और उसके दोनो भाई इसकी चपेट में आ गए।आनन फानन में अन्य किसानों की मदद से तीनो को सदर अस्पताल लाएं जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनो भाई का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।