औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के फारम के समीप एनएच 19 पर सड़क पार करने के दौरान एक बुजुर्ग तेज रफ्तार बुलेट ने टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बुजुर्ग की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा निवासी योगेश्वर राम के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के द्वारा बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया और इसकी सूचना परिजनों को दी गई.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश्वर फारम पर चाय की दुकान चलाया करते थे. बताया जाता है कि बुजुर्ग खाना खाने के लिए घर गए हुए थे और शाम को दुकान खोलने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बुलेट ने टक्कर मार दी थी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.