औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़ के समीप गुरुवार की शाम तीन बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।मृतक बच्चे की पहचान शहर के डीआरसीसी के समीप निवासी संजय डोम के पुत्र के रूप में हुई हैं। हादसे के बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे मगर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजन उसके शव को लेकर तुरंत निकल गए।
इधर जानकारी मिली कि शाम 6 बजे स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चे के शव को सड़क पर रखकर स्थानीय लोगों एवं परिजनों के द्वारा डीआरसीसी के समीप शव के साथ सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया था और मुआवजे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी गई थी।
जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं स्थानीय लोगों के आक्रोश को शांत किया और सड़क को जाम से मुक्त कराया। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जहां मृत हुए बच्चे के पिता का फर्द बयान लेकर गुरुवार की रात्रि दस बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।