पैक्स चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में अहम बैठक आयोजित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव 2024 से संबंधित बुधवार को अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पैक्स चुनाव 2024 के लिए पैक्स गोदाम को चिन्हित कर सूचित करें।पैक्स गोदाम एवं सभा कक्ष की दूरी का आकलन कर अंचल अमीन से नापी करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पैक्स चुनाव के लिए उपयुक्त कमरा होने को लेकर ज़ोर दिया गया। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि प्रखण्ड में मत पेटियों की सांख्य से सम्बन्धित रिपोर्ट पत्र के माध्यम से सूचित करें। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से जर्जर पैक्स की सूचना मांग की गई है।स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर भी ज़ोर डाला गया।

साथ ही एसएसआर हेतु सभी प्रखण्ड विकास अधिकारियों को बीएलओ से समन्वय स्थापित कर 2.11.24 एवं 3.11.24 को कैंप लगाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में एडीएम सर ललित भूषण रंजन, एडीएम पीजीआरओ जय प्रकाश नारायण, एसडीओ औरंगाबाद एवम एसडीओ दाउदनगर, डीएलएओ, सभी वारिय उप समाहर्ता, डीसीओ, उप निर्वाचन कार्यालय एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page