औरंगाबाद पुलिस ने जम्होर थाना क्षेत्र के टीमल बीघा मोड़ से दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बुधवार अपराहन 3:00 बजे सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर इस आशय की जानकारी दी है।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को औरंगाबाद पुलिस को गोपनीय सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि अनुग्रह नारायण रोड के टीमल बीघा मोड़ के पास कुछ लोग अवैध हथियार एवं कारतूस लेकर कहीं जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा टीमल बीघा मोड़ के पास तलाशी अभियान चलाया गया।
तलाशी अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। तत्पश्चात टीम के सदस्यों द्वारा खदेड़कर दो व्यक्तियों को तीन बैग के साथ पकड़ा गया। पकड़ने के बाद जब तीनों बेग की तलाशी ली गई तो उसमें 820 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त किए गए वस्तुओं और गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह हथियारों और जिंदा कारतूसों की सप्लाई करते हैं।
इस संदर्भ में जम्होर थाना में कांड दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कारतूस के अलावा गन हाउस का फर्जी मोहर एवं फर्जी रसीद, 7350 रुपया, एक मोबाइल एवं एक आधार कार्ड बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के चेचाढी गांव निवासी उत्तम कुमार तथा इसी थाना क्षेत्र के ही गोड़तार गांव निवासी सालिक कुमार के रूप में की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि उत्तम कुमार ओबरा के दो विभिन्न कांडों में नामजद अभियुक्त है।