औरंगाबाद।शहर के क्षत्रिय नगर मुहल्ले में नगर थाना की पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाकर नामी कंपनियों के नाम से बेचने वाली एक फैक्ट्री में नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग दो हजार मोबिल का खाली डब्बा जब्त किया है. वहीं कुछ कोलेस्ट्रॉल कंपनी का मोबिल भी जब्त हुआ है. मामले में चार लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया गया है.
नगर थाना के दारोगा अरविंद कुमार सिंह बुधवार की रात्रि साढ़े नौ बजे जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली की शहर के क्षत्रिय नगर मुहल्ले में असली मोबिल मंगाकर उसे नकली मोबिल बनाकर कम दामों में बाजार में बेचा जाता है. सूचना के सटीक सत्यापन पर क्षत्रिय नगर में छापेमारी की तो वहां से एक लीटर वाला लगभग दो हजार मोबिल का खाली डब्बा जब्त किया गया है.
वहीं कोलेस्ट्रॉल कंपनी का मोबाइल भी जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही सभी धंधेबाज मौके से फरार हो गए. मामले में चार लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया गया है, जिसमे सुमित सिंह, बबलू सिंह व अन्य लोग शामिल है. सभी मोबिल के खाली डब्बे और बरामद मोबिल को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.