पुलिस ने क्षत्रिय नगर मुहल्ले में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का किया उद्भेदन, दो हजार मोबिल का खाली डब्बा जब्त

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर के क्षत्रिय नगर मुहल्ले में नगर थाना की पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाकर नामी कंपनियों के नाम से बेचने वाली एक फैक्ट्री में नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग दो हजार मोबिल का खाली डब्बा जब्त किया है. वहीं कुछ कोलेस्ट्रॉल कंपनी का मोबिल भी जब्त हुआ है. मामले में चार लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया गया है.

- Advertisement -
Ad image

नगर थाना के दारोगा अरविंद कुमार सिंह बुधवार की रात्रि साढ़े नौ बजे जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली की शहर के क्षत्रिय नगर मुहल्ले में असली मोबिल मंगाकर उसे नकली मोबिल बनाकर कम दामों में बाजार में बेचा जाता है. सूचना के सटीक सत्यापन पर क्षत्रिय नगर में छापेमारी की तो वहां से एक लीटर वाला लगभग दो हजार मोबिल का खाली डब्बा जब्त किया गया है.

वहीं कोलेस्ट्रॉल कंपनी का मोबाइल भी जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही सभी धंधेबाज मौके से फरार हो गए. मामले में चार लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया गया है, जिसमे सुमित सिंह, बबलू सिंह व अन्य लोग शामिल है. सभी मोबिल के खाली डब्बे और बरामद मोबिल को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page