पटना। जे0डी0वीमेंस काॅलेज, पटना में ए0एस0जी0 नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से ह्यूमैनारो फाउंडेशन के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन व काॅन्टूरा विजन के बारे में बच्चों को जानकारी दिया गया। शिविर में 200 से अधिक छात्राओं के नेत्र की जांच की गई।
मुख्य चिकित्सक डा0 चेतन ने छात्रआंे को काॅन्टूरा विजन के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुष्का आनंद ने किया। इस कार्यक्रम में डा0 मालिनी वर्मा, डा0 सुनीता गुप्ता एवं डा0 अंशिका गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित किया।
ह्यूमैनारो फाउंडेशन के सह संस्थापक कुमार विशाल ने कहा नेत्र का स्वस्थ्य रहना हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है, हमें नियमित नेत्र की जांच करवाते रहना चाहिए।कार्यक्रम में निहारिका राॅय, शिंपल कुमारी, अंजली कुमारी, कोमल कुमारी, दीप नारायण ने सक्रिय सहभागिता निभाई।