औरंगाबाद।भलुवाही स्थित एस०एस०बी० के विशेष टीम को सूचना मिली की नवीनगर थानान्तर्गत ग्राम-रामनगर निवासी शंभु सिंह के घर में अवैध हथियार रखा हुआ है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस एवं एस०एस०बी० के विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवीनगर थानान्तर्गत ग्राम-रामनगर में शंभु सिंह के घर विधिवत छापामारी की गई।
छापामारी के क्रम में पुलिस को देख कर अभियुक्त भागने लगा मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर पुलिस नें अभियुक्त को धर दबोचा तत्पश्चात् उक्त पकड़ाए व्यक्ति के कमरा की तलाशी लेने पर एक फोटो के पीछे से 01 देशी कट्टा तथा 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछ-ताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है
इसके बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया इस संदर्भ में नवीनगर थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।