औरंगाबाद। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्य करने वालीं NH139 सड़क दुर्घटनाओं रोकथाम समिति की समीक्षा बैठक पुष्कर अग्रवाल की अध्यक्षता मे ओबरा में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक मे विस्तार से कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई और कई निर्णय लिया गया।
इसके बारे मे जानकारी देते हुए रंजीत पांडेय, आनन्द कुमार सदानन्द आदि ने बताया कि 15 महत्वपूर्ण विषय पर य़ह समिति जल्द ही जिलाधिकारी को मिल कर माग पत्र सौंपेगी और उचित कार्रवाई की माग करेगी। इसके साथ NH139 के दोनों तरफ जो नाला था वह पूरी तरह भरा हुआ है जिसके उसका पानी सड़क पर बह रहा है जो बीमारी से साथ सड़क दुर्घटना का कारण है।
इसकी साफ-सफाई के लिए भी जिलाधिकारी को मिल कर मांग पत्र सौपा जाएगा। इसके साथ सड़क दुर्घटना समिति जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी। जहां सड़क दुर्घटनाओं मे घायल व्यक्ति मदद के लिए उस नंबर पर संपर्क कर सकता है। जिसके माध्यम से समिति के लोग उन्हें मदद दे पायेगे। इस बैठक मे NH139 के हो रहे फॉर लेन पर भी चर्चा हुई और निश्चित किया गया कि ओबरा में ओवरब्रिज बने ताकि ओबरा की सुन्दरता कायम रहे।
इसके लिए समिति जिलाधिकारी, सांसद औरंगाबाद और NH139 के अधिकारियों के मिलकर माग पत्र सौंपेगी। एनएच 139 समिति जल्द ही समिति का विस्तार के लिए जन संपर्क अभियान भी चलाएगी। इसके साथ ओबरा प्रखंड के आमजनों को ब्लड की व्यवस्था हो इसके लिए भी पहल करेगी।इस अवसर पर मुकेश कुमार, मंटू कुमार, विकास कुमार, चन्दन कुमार, रोहित कुमार इत्यादि उपस्थित थे।