रूट चार्ट का निर्धारण न होनें के कारण सब्जी मंडी से लेकर जामा मस्जिद तक लगता है महाजाम 

3 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

रमेश चौक से गुप्ता सिनेमा हॉल मोड तक दूसरे लेयर पर भी रेहड़ी वालों नें किया अतिक्रमण  

पत्रकार राजेश मिश्रा की कलम से

- Advertisement -
KhabriChacha.in

औरंगाबाद।अगर सब्जी मंडी से लेकर जामा मस्जिद तक चीटियों के रफ्तार में चलने लगे वाहन तो समझ जाइए महा जाम लग चुका है। जिसका प्रमुख कारण है रूट चार्ट का निर्धारण ना होना अधिकारियों के द्वारा जाम और अतिक्रमण को लेकर ऐसी युक्त कमरे में बैठक जरूर किए जाते हैं और दिशा निर्देश भी जारी किए जाते हैं लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन हालात क्या है शहर के वह किसी से छुपी हुई नहीं है पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है

सबसे बड़ी समस्या मनमानी तरीके से ऑटो व ई रिक्शा बेधड़क जिस रूट में चाहे जितनी संख्या में वह अपने वाहन को लेकर चले जाते हैं और नतीजा आम जनों को भुगतना पड़ता है जबकि परिवहन पदाधिकारी को इस मामले को जरूर संज्ञान लेनी चाहिए ताकि आम जनमानस को शहर में आवा गमन करने में कोई समस्या ना हो लेकिन कौन सुनता है भैंस के आगे बीन बजाने से क्या फायदा अब तो रमेश चौक के पास भी अक्सर देखा जाने लगा है कि सड़क के दोनों तरफ बने नाले के स्लेप पर ठेले को रखकर सब्जी बेचने वाले सब्जी बेचा करते थे।

लेकिन अब तो इन सबों के द्वारा दूसरे लेयर पर अतिक्रमण कर लिया गया है इससे और ज्यादा परेशानी हो रही है इस पर जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर तो कार्रवाई जरूर की जाती है।लेकिन इस महा जाम की समस्या से निजात पाना मुश्किल दिखने लगा है।जब कार्रवाई होती है तो राजनीतिक दलों के द्वारा इस मामले को ऐसा उठाया जाता है कि इन सबों पर अत्याचार होने लगा लेकिन उन्हीं राजनीतिक दलों से विनम्र निवेदन है कि एक बार शाम के समय में 5:00 से 7:00 के बीच पैदल चलकर दिखा दें खुद अंतरात्मा उन्हें कुछ सोचने पर जरूर मजबूर करेगी

सबका रोजी-रोटी का सवाल जरूर है अगर सारे लोग सड़क पर ठेले लगाकर व्यापार करने लगेंगे तो शहर का क्या हाल होगा इस पर जरूर विचार करनी चाहिए खबर लिखने का मतलब किसी के मनोभावना को ठेस पहुंचाना नहीं है लेकिन अपने आप को रोक न सका। अगर खबर पसंद आए तो शेयर करना ना भूले

Share this Article

You cannot copy content of this page