बघोई खुर्द गांव की महिला की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत,मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। फेसर थाना क्षेत्र के बघोई खुर्द गांव की एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थिति में रविवार की देर शाम हो गई।हत्या के बाद जहां ससुराल वाले इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रहें हैं वही मृतक महिला के मायके वाले इस मौत पर हत्या की आशंका जता रहे हैं।रविवार की रात संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। हालांकि मायकेवालों ने हत्या की आशंका जतायी है।मृतक महिला की पहचान बघोई खुर्द के ही अरुण सिंह की पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

सूत्रों की मानें तो महिला की मौत जहर खाने से हुई है। सूत्रों की माने तो महिला किसी बात से ससुराल वालों से नाराज चल रही थी और गुस्से में आकर रविवार की दोपहर ही जहर का सेवन कर लिया। आनन फानन में ससुरालवालों ने उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। मगर वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिगी गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। ऐसी स्थिति में ससुराल वाले सरिता को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

महिला की स्थिति गंभीर होने की सूचना उसके मायका जम्होर थाना क्षेत्र के जीवन बिगहा निवासी मुकेश कुमार सिंह को लगी तो वे सदर अस्पताल पहुंचे और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बहन को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था और कई बार मारपीट की जाती थी। जिससे वह तंग आ चुकी थी और परेशान रहा करती थी। मृतका के भाई ने बताया कि इस्किनसूचना बहन के द्वारा बराबर फोन के माध्यम से दी जाती थी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उसने बताया कि ससुराल वालों द्वारा उसकी बहन की हत्या गला दबाकर दी गई है और किसी को कोई शक न हो तो बहन को अस्पताल लाया गया है। इधर मृतका के पति ने हत्या के आरोप को गलत बताया और मौत कैसे हुई इस बारे में अनभिज्ञता प्रकट की।लेकिन इतना जरूर कहा कि उसका बीपी बराबर डाउन हो जाता था और हो सकता है कि उसकी मौत उसी कारण हुई हो।फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page