औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर बाजार में सोमवार की सुबह 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एनएच 19 के किनारे किनारे जा रहे एक होटल संचालक को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मदनपुर बाजार के ही स्वीट इंडिया होटल के संचालक शशि साव के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शशि सुबह में मदनपुर बाजार के पानी टंकी के समीप स्थित अपने होटल को खोलने सड़क के किनारे किनारे जा रहा था। तभी औरंगाबाद से शेरघाटी के तरफ जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर उसे रौंद दिया और एनएच की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के किनारे स्थित एक आरएमपी चिकित्सक के घर के करकट के शेड में जा टकराई।
यहब्तो गनीमत थी की ट्रक के चालक के द्वारा ब्रेक लग गई और बड़ा हादसा टल गया और उस घर के लोगों की जिंदगियां बची। घर के आगे बने दुकान क्षतिग्रस्त होने से बच गए।यह मकान आरएमपी चिकित्सक राजू की बताई जा रही है।हादसे के बाद ट्रक का चालक तथा सह चालक फरार हो गया है।
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना मदनपुर थाना को दी गई है। घटना के बाद से घटनास्थल पर दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई है।जिससे सड़क जाम हो गया है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने एवं एनएच जाम छुड़वाने के प्रयास में लगी हुई है।