औरंगाबाद।गाँधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को अनुग्रह नारायण रोड में रेल परिवार एवं कर्मचारियो के द्वारा उत्सव एवं सकाई अभियान कार्यक्रम की शुरुआत बापु जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया गया।
रेलवे स्टेशन एवं आसपास क्षेत्र में बाहरी सरबुलेटीन एरिया में साफ – सफाई किया गया इस अवसर पर उपस्थित लोगों बताया गया कि बापू का यही था सपना स्वच्छ गांव शहर हो अपना झान कुंज पब्लीक स्कुल चिचमी जम्होर के स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली निकाली गई
एवं समाज को स्पष्ट संदेश दिया गया कि गांव शहर को स्वच्छ रहना बहुत ही जरूरी है इससे बीमारी की संभावना बिल्कुल ही समाप्त हो जाती है क्योंकि गंदगी रहने से उत्तर लोग बीमार हो जाते हैं रैली के माध्यम से बच्चों के द्वारा बताया गया कि अपने घर के आसपास के क्षेत्र को जरूर साफ-सफाई रखें और निरोग रहें।