अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है औरंगाबाद पुलिस विभिन्न जगहों से 72 गिरफ्तार 21 अभियुक्तों तो को भेजा गया जेल 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में एसपी अंबरीश राहुल राहुल के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान में अपराधी पर औरंगाबाद पुलिस कहर बनकर टूट रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्र से 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि  21 अभियुक्तों को जेल भेजा गया जिससे आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप प्राप्त है

- Advertisement -
Ad image

01. जिले की कुल गिरफ्तारी-72

02. जेल में भेजे गए अभियुक्त की संख्या-21

- Advertisement -
KhabriChacha.in

03. हत्या के प्रयास में शीर्ष में गिरफ्तारी-02

04. डकैती में शीर्ष में गिरफ्तारी-16

05.आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी-01

06.मधनिषेध में शीर्ष गिरफ्तारी-14

07.अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी-53

08. शराब की बरामदगी- देशी शराब -39.00 ली०

09. वारंट का निष्पादन की सं०-00

10. कुर्कि का निष्पादन की सं०-00

11. वाहन जाँच के क्रम मे जाँच की गयी कुल वाहनों की संख्या-826

12. वाहन जॉंच के क्रम में फाईन की गई कुल राशि- 34,500/- रूपया

13.अन्य उपलब्धिः-मोटरसाईकिल-02, देशी कटूट्टा-01, रिवालवर (सिक्सर)-01

महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-

1. पेशेवर अपराधीः खैरा थाना काण्ड सं0-56/24 दिनांक-20.09.2024 धारा-310 (2) BNS के अभियुक्त राम अयोध्या चौहान उर्फ भोला चौहान पे०-भगवान चौहान सा०-तेतरिया थाना-नवीनगर 2. आकाश कुमार पे०-महेन्द्र पासवान सा०-नयामतपुर धुधवा थाना-NTPC खैरा दोनो जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।

2. नवीनगर थाना काण्ड सं0-261/24 दिनांक-03.10.2024 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट में विधी-विरूद्ध बालक को एक रिवाल्वर (सिक्सर)-01 के साथ निरूद्ध किया गया।

महत्वपूर्ण बरामदगीः-

1. दाउदनगर थाना काण्ड सं0-624/24 दिनांक-02.01.24 धारा-25 (9)/25 (1-बी) ए/35 आर्म्स एक्ट मे देशी कट्टा-01 बरामद किया गया।

2. देवकुण्ड थाना काण्ड सं0-40/24 दि0-02.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में वाहन चैकिंग के दौरान नैमन बिगहा मोड़ के पास अभियुक्त 1. जितेन्द्र कुमार पे०-बामेश्वर पासवान 2. विधी-विरूद्ध बालक दोनो सा० बंदरा उपहारा थाना उपहारा जिला औरंगाबाद महुआ शराब-14 ली०, मोटरसाईकिल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया।

3. कासमा थाना काण्ड सं0-175/24 दि0-02.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में वाहन चैकिग के दौरान कसमा बाजार के पास से महुआ देशी शराब 25 ली०, मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page