औरंगाबाद। शहर के जागृति विहार कॉलोनी स्थित एसडी ग्लोबल एकेडमी में बुधवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार ओझा, सचिव देवेंद्र कुमार दिवेदी और प्रधानाचार्या सरिता कुमारी ने दोनो महापुरुषों की तस्वीर पर मल्मायार्पन किया।
विद्यालय के निदेशक ने उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व की चर्चा करते हुए देश की आजादी एवं इसके न निर्माण में उनकी भूमिका से बच्चों को अवगत कराया तथा सदा सत्य और अहिंसा के पथ पर चलने का संकल्प लिया।
निदेशक ने बच्चों को बताया कि आज इन महापुरुषों के द्वारा बताए गए संदेश को अपने जीवन मे समाहित कर एक नई पीढ़ी का समावेशी विकास की पदार्पण हो।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नाटक एवं गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई।