दाउदनगर स्थित कादरी मध्य विद्यालय में मनाई गई बापू की जयंती

2 Min Read
- विज्ञापन-

दाउदनगर(औरंगाबाद)। रा कादरी मध्य विद्यालय,दाउदनगर के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों सहित सभी छात्र-छात्राओं ने गांधी-जयंती के अवसर पर पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ राष्ट्रपिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने बापू के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त उनका प्रिय भजन– “रघुपति राघव राजाराम/पतित पावन सीताराम। ईश्वर-अल्ला तेरो नाम/ सबको सन्मति दे भगवान”- का गायन किया।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक- सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि गांधीजी जीवन भर समाज के शोषित-उत्पीड़ित तथा अन्याय-जुल्म और भेदभाव के शिकार लोगों के पक्ष में न सिर्फ खड़े रहे बल्कि उनके हितों के लिए अथक संघर्ष भी किया। इसी के साथ उन्होंने उस समय के सबसे ज्यादा शक्तिशाली एवं खूंखार ब्रिटिश साम्राज्यवाद की चंगुल से देश को आजाद कराने की लड़ाईयों का भी सफलतापूर्वक नेतृत्व किया।

इस अवसर पर विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका- पुनीता अम्बष्ठा ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक महामानव बताया । इनके अलावा अन्य शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। वर्ग-06 की छात्रा- स्वाती कुमारी,काजल कुमारी,खुशी कुमारी, छात्र- छोटू कुमार, वर्ग- 08 की छात्रा- पूजा कुमारी,युसरा अमजद,चांदनी कुमारी, छात्र- चंदन कुमार इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बापू के जीवन से सकारात्मक प्रेरणा ग्रहण करने का संकल्प लिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इन सब के अलावा वर्ग – 06 की छात्रा रूबी कुमारी एवं रौशनी कुमारी ने बापू के जीवन एवं कार्यों पर आधारित अपने मनमोहक गीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अन्त में विद्यालय के शिक्षक शाहनवाज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका चम्पा केशरी ने की जबकि संचालन वरीय शिक्षक सत्येन्द्र कुमार ने किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page