सफल इलाज कर किंग कोबरा के भी विष को किया चिकित्सको नें निष्क्रिय स्वस्थ होकर महिला लौटी घर
औरंगाबाद।सदर अस्पताल के चिकित्सक इन दिनों मरीजों की सेवा देने को लेकर चर्चे में है। प्रतिदिन यहां चिकित्सकों के प्रयास और परिजनों के सहयोग से गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों की जान बचाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला शनिवार के अपराहन सामने आया जहां सर्पदंश की शिकार हुई महिला पुरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर चली गई।
शनिवार के अपराहन एक बजे जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 बजे उनके एक मित्र का फोन आया कि रफीगंज से सर्पदंश की शिकार होकर एक महिला कुसुम देवी आई है। जिसे किंग कोबरा के नाम से विख्यात गेहुअन सांप ने काट लिया है और उसकी स्थिति बेहद ही गंभीर है। जानकारी मिलते ही वे सदर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि परिजन एंटी वेनम इंजेक्शन लेने के लिए तैयार नहीं थे।
इसी दौरान अस्पताल का औचक निरीक्षण कर रहे अस्पताल उपाधीक्षक को इसकी जानकारी मिली तो तुरंत वे इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और महिला के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें रोका और एंटी वेनम लेने की सलाह दी।मरीज के महिला के परिजन उसे इलाज के लिए बाहर ले जाने पर उतारू थे। डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर होते जा रही है और बाहर जाने से पहले ही मौत भी हो सकती है।
उपाधीक्षक ने अपने रिस्क पर चिकित्सक अरुण कुमार के साथ मिलकर उसे एंटी वेनम सुई दी और रातभर उसकी मॉनिटरिंग की तब जाकर उसकी जान बची और वह खुशी खुशी अपने परिवार के साथ घर गई।सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के इस कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।