औरंगाबाद।सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में एन एस एस स्थापना दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम एन एस एस आफिस में हुआ जहाँ कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ निहारिका कुमारी एवं समन्वयक डाॅ संजीव रंजन ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण दिवस पर डाॅ निहारिका ने एन एस एस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसके सामाजिक सरोकारों को रेखांकित किया।
उन्होंने फरमाया कि छात्र छात्राओं को इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़कर समाज के लिए अपने फर्ज को निभाना चाहिए। इस मौके पर राजवीर, राजकुमार, राहुल कुमार, ऋतिक, रौनक, ध्रुव, आरती, रीना आदि अनेकों स्वयंसेवक मौजूद थे। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ सुधीर कुमार मिश्र जी ने इस अवसर पर एन एस एस की टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं इसकी उपलब्धियों का सिलसिला बदस्तूर जारी रहने की मंगलकामना की।