नर्वस सिस्टम के डाउन होने से पिछले डेढ़ महीना से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से जीवन मौत से जूझ रहे बरौली निवासी रामनाथ सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार की मौत हो गई।
सामाजिक कार्यों एवं दिन दुखियों की सेवा में लगातार बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले अंजनी की मौत पर शहर के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं युवाओं में शोक की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की जा रही है।
गौरतलब है कि अंजनी कुमार को बचाने के लिए जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चंदा कर रकम जमा की थी और हर तरह से सहयोग भी प्रदान किया था। मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंजनी की मौत के बाद उनके पारीजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है और जिले के लोग शोक मग्न हैं।