नव पदस्थापित एसपी ने की प्रेसवार्ता, कहा क्राइम कंट्रोल होगी पहली प्राथमिकता

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद के नव पदस्थापित एसपी अंबरीश राहुल ने पदभार संभालते ही शनिवार को समामहरणालय स्थित पुलिस सभागार में एक प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने जिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं और विजन से मीडिया कर्मियों को अवगत कराया।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरे थाना क्षेत्र के लॉ एंड ऑर्डर का रिव्यू किया जा रहा है। उसके बाद लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं दूसरी प्राथमिकता जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने की होगी ताकि आम आवाम सुकून से रह सकें।

उन्होंने सख्त अंदाज में कहा है कि क्राइम करने वाले अपराधी को जल्द से जल्द से बेनकाब करते हुए उन्हें सलाखों के अंदर भेजा जाएगा। ताकि आम जनता के बीच भय मुक्त माहौल बना रहे। साथ ही पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की भी उनकी प्राथमिकता होगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने मीडिया से भी सकारात्मक खबरों की अपील की और कहा कि किसी भी खबर की पूरी सच्चाई जानने के बाद ही उसे प्रसारित करें।

Share this Article

You cannot copy content of this page