डीएम एवं एसपी नें ई०वी०एम० वेयरहाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री, एवं पुलिस अधीक्षक, श्री अम्बरीश राहुल द्वारा संयुक्त रूप से प्रखण्ड परिसर अन्तर्गत अवस्थित ई०वी०एम०/वी०वी०पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।

- Advertisement -
Ad image

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार प्रत्येक तीन माह में ई०वी०एम०/वी०वी०पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया जाना है। निरीक्षण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मानकों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया गया।

ई.वी.एम. एवं वी०वी०पैट के त्रैमासिक निरीक्षण के अवसर पर मो० गजाली, उप निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं श्री रितेश कुमार सिंह, प्रखण्ड महासचिव-सह-सदस्य जिला कार्यकरणी, जनता दल यूनाईटेड/श्री अमरेन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल/श्री रंजीत कुमार, कार्यालय प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी एवं श्री रामजीवन राम, प्रखण्ड अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page