शिक्षा देकर भी की जा सकती है प्रभु की सेवा:कुलपति

1 Min Read
- विज्ञापन-

गया मगध विश्वविद्यालय के मन्नूलाल सेंट्रल लाइब्रेरी में करियर गाइडेंस सेंटर का शुभारंभ माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर शशि प्रताप शाही के कर कमलों से हुआ।यह केंद्र मुख्यमंत्री पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजनान्तर्गत बिहार राज्य पिछड़ा वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित होगी।

- Advertisement -
Ad image

माननीय कुलपति ने इस अवसर पर हृदय से मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा देकर प्रभु की सेवा की जा सकती है।करियर गाइडेंस सेंटर के निदेशक, समाजशास्त्र विभाग के डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और शोध को सामाजिक जीवन से जोड़कर उसके महत्त्व पर चर्चा की।

इस शुभ अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कुमार, प्रो. आर.एस जमुआर और प्रो. रहमत जहां उपस्थित थें। आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो. मुकेश कुमार, डॉ.अंजनी घोष, डॉ.राजेश कुमार, डॉ.वंदना कुमारी,कविता कुमारी,राहुल कुमार, रघुवंश कुमार सिन्हा, करियर गाइडेंस सेंटर के सदस्य राकेश कुमार सिन्हा, कुमारी दीप्ति, शंकर दयाल,रंजीत कुमार तथा विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page