ट्रेन ठहराव को लेकर बीजेपी एवं जदयू सांसद हुए आमने सामने
औरंगाबाद। काराकाट सांसद के प्रयास से नबीनगर स्टेशन पर 08635/36 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव 24 जून को होनेवाला है। इसे लेकर काराकाट के जेडीयू सांसद महाबली सिंह ने कहा है कि ट्रेन का ठहराव मेरे प्रयास से होने जा रहा है। जेडीयू सांसद श्री सिंह ने कहा कि मैं काराकाट का सांसद हूं। नबीनगर विधानसभा क्षेत्र मेरे संसदीय क्षेत्र में आता है। नबीनगर स्टेशन पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मैंने संसद में तीन-तीन बार मांग रखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संसद लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है, उसी मंदिर में मैंने अपनीं बात को रखा। इसे लेकर दो-दो बार रेल मंत्री से मिला। इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल थे उनसे भी मिला, अश्विनी वैष्णव से भी मिला। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की बैठक में भी शुक्रवार को बात रखी। इस बैठक में भी अधिकारियों ने मेरे पहल पर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से बात कर यह स्पष्ट कर दिया कि नबीनगर स्टेशन पर 15 दिनों में रांची सासाराम इंटरस़िटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा।
सांसद ने कहा कि मुझे ही काराकाट संसदीय क्षेत्र में वोट लेना है, लिहाजा अपने क्षेत्र के लिए मैं ही काम करता हूं। कर भी रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा। जनता सब कुछ जानती है। जनता का मुझ पर और मेरा भरोसा जनता पर बना हुआ है।काराकाट सांसद महाबली सिंह ने कहा कि नाम लूटने वाले ढेरो लोग है पर काम करना कोई नही चाहता। क्षेत्र मेरा क्षेत्र के सांसद हम तो फिर दूसरा कोई मेरे क्षेत्र में क्यों प्रयास करेगा। इसलिए मैं ही नवीनगर में 24 जून को हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करूंगा।
नबीनगर विधानसभा की ओर से श्री महाबली बाबू को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देने वाले, जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद सह सांसद प्रतिनिधि काराकाट राजीव रंजन सिंह जी उर्फ राजा बाबू, जदयू मीडिया सेल प्रभारी सोनू सोनी जी, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह जी, प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सिंह जी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतन सिंह जी, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव जी, सीपीआई प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह जी, महावीर मेहता जी, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह जी, चेयरमैन प्रतिनिधि विपिन सिंह जी, पिपरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पिंटू सिंह जी, प्रोफेसर सुनील बोस जी, तोल पंचायत के मुखिया बिंदेश्वर सिंह जी, कैसर अली विश्वजीत गौतम जी, महेंद्र पाल जी, विवेक जी सभी लोगों ने सांसद महोदय को आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि इस ट्रेन को लेकर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी अपना दावा ठोका है और भाजपा मीडिया प्रभारी मितेंद्र सिंह द्वारा 24 जून को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने की बात की है।इतना ही नहीं इन दोनो के अलावे औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार के समर्थकों के द्वारा भी करीब छह माह पूर्व एक प्रेसवार्ता कर मीडिया को यह जानकारी दी गई थी कि यह ट्रेन पूर्व सांसद के प्रयास से नबीनगर रोड स्टेशन ठहरेगी और इससे संबंधित एक पत्र भी दिखाया गया था और तत्कालीन रेल मंत्री से बात करने की बात भी कहेंगे थी।
लेकिन ट्रेन के ठहराव को लेकर और उसके रवाना किए जाने को लेकर अभी तक पूर्व सांसद के लोगों के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।लेकिन दोनो सांसद तीन को हरी झंडी दिखाए जाने को लेकर आमने सामने हैं और अपनी प्रबल दावेदारी जता रहे हैं।अब देखना यह होगा कि 24 जून को नबीनगर रोड स्टेशन पर 24 जून को।क्या होगा।कही ऐसा न हो कि ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले ही दोनो के समर्थक आपस में भिड़ न जाएं।