मुफस्सिल थाना के भेड़िया मोड़ के समीप ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, बच्चा तथा पति घायल 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के समीप गुरुवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने नौ माह के बच्चे के साथ बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। जिससे सभी सड़क पर गिर पड़े और सड़क पर गिरी बाइक सवार की पत्नी की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।

- Advertisement -
Ad image

इस हादसे में बाइक सवार युवक और महिला के गोद में रहा 9 माह का बच्चा घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार एवं उसके बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने चिथड़े में तब्दील हो चुकी महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।

मृतक महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही खैरा मिर्जा के बहुआरा गांव निवासी विनय विश्वकर्मा की पत्नी रिंकी देवी के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विनय ने बताया कि वह अपनी पत्नी और नौ माह के बच्चे के साथ औरंगाबाद आया था और पत्नी को दिखाकर बाजार से कुछ खरीदारी कर वापस घर जा रहा था तभी एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इधर सदर अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद अनिल यादव ने इस हादसे का जिम्मेवार एनएचएआई को ठहराया है। उन्होंने कहा सड़क निर्माण एवं पूल निर्माण को लेकर कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण सड़क पर गिट्टी बिखरे हुए है और वही दुर्घटना का कारण बन रही है।फिलहाल घटना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page