औरंगाबाद।शहर के पठान टोली में शनिवार को पैगाम ए इंसानियत के बैनर तले रफीगंज में गणेश पूजा के दौरान हुए तनाव को दूर करने के लिए शांति की अपील की गई।
शांति की अपील में फैजाने सैयदना मदरसा के बच्चे भी शामिल हुए और लोगों से कहा हिंसा या अशांति से किसी का भला नहीं हो सकता।इस कार्य में सिर्फ तनाव एवं परेशानियां ही है।ऐसी स्थिति में सभी लोग तनाव के माहौल से निकलकर शांति की बात करते हुए लोगों को जागरूक करें।
शांति अपील का नेतृत्व कर रहे पैगाम ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि हमें हर हाल में आपसी भाईचारे के साथ रहना है और प्रेम का संदेश फैलाना है।