औरंगाबाद।पुलिस अधीक्षक स्वप्न गौतम मेश्राम के निर्देशन में साइबर थाना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार की शाम एक वीडियो बयान जारी कर साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि साइबर थाने में 2 मई 2024 को एक व्यक्ति शिवशंकर कुमार द्वारा
साइबर थाने में सूचना दी गई कि उनके अकाउंट से फर्जी तरीके से किसी के द्वारा रुपए की निकासी कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई तो पता चला कि इनके चेक का क्लोन चेक बनाकर खाते से पैसे की निकासी की गई है।
अनुसंधान के क्रम में खाते से निकाले गए रुपए में से आज 92 हजार रुपए वापस कराया गया और एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।