नवनियुक्त शिक्षक नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने में सहयोग करें:कुलपति गणित के 18 व उर्दू के 6 सहायक अचार्यों को मिला नियुक्ति पत्र 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया बुधवार को मगध विश्वविद्यालय बोधगया के दूरस्थ शिक्षा विभाग के सभागार में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे उर्दू के 6 और गणित के 18 सहायक अचार्यों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसकी अनुशंसा बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा की गयी थी.

- Advertisement -
Ad image

नवनियुक्त सहायक अचार्यों को कुलपति प्रो. एसपी शाही ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा की नवनियुक्त शिक्षक नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें.कुलपति प्रो शाही ने मगध विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आपको जो भी महाविद्यालय मिला है, वहां पठन पाठन का माहौल बनाइए।

अच्छे शोध पत्र लीखिये और रिसर्च प्रपोजल बनाइये. विश्वविद्यालय ने शोध के लिए अलग से पांच करोड़ रुपए का शोध फंड बना रखा है।आप सभी रिसर्च प्रपोजल लिखकर विश्वविद्यालय को भेंजे.इस मौके पर कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार और दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी को जो भी महाविद्यालय मिला हैं, वहां मन लगाकर शिक्षण कार्य करें और उस महाविद्यालय के शैक्षणिक विकास में योगदान दें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कुलपति महोदय और विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। आप सभी उस दीपक की तरह है जो अपने ज्ञान से विद्यार्थियों को प्रज्वलित कर सकता है। इस मौके पर मौजूद सहायक कुलसचिव डॉक्टर अमरनाथ पाठक ने कहा कि आप सभी शिक्षक अपने महाविद्यालय को विभागों में योगदान के दिन ही एक पौधा अवश्य लगाएं जो आपके लिए यादगार बना रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page