जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

उपस्थित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में शनिवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।बैठक के दौरान भवन निर्माण के कार्य से संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को भवन निर्माण के क्रम में चयनित स्थल तक पहुंचाने हेतु पहुंच पथ का प्रावधान भी अपने प्रोजेक्ट में शामिल करने का सुझाव दिया गया,

ताकि निर्मित भवन की सार्थकता सिद्ध हो सके।पीएचडी विभाग के अभियंता को नल जल योजना के तहत सभी वार्डों में सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।विद्युत विभाग के अभियंताओं का शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यथोचित विद्युत आपूर्ति के निमित्त सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अभियंता को डीएमएफटी मद से स्वीकृत ऐसे कार्य जिसमें वर्तमान में विभिन्न कारणों से कार्य बंद है, के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराते हुए राशि वापस करने का निर्देश दिया गया। सभी अभियंताओं को अपने-अपने विभागीय कार्यों के ससमय निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के कार्यों के लिए चयनित अभियंताओं को अविलंब कार्य प्रारंभ करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भविष्य में तकनीकी पदाधिकारी की बैठक में संबंधित विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी को भी बुलाया जाए।बैठक में सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page