अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पटना में मिला राजकीय शिक्षक पुरस्कार

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। शिक्षक दिवस के अवसर पर औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक राजकीय समारोह में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिध्दार्थ ने राजकीय पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार में पन्द्रह हजार रुपए का चेक,मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र एवम पौधा पात्र प्रदान किया गया।

- Advertisement -
Ad image

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के प्राप्त हो जाने के बाद अपने कार्य को और भी उत्कृष्ट तरीके से संपादित किया जाएगा। अकादमिक एवम आधारभूत संरचना दोनो मोर्चो पर गुणवत्तापूर्ण एवम प्रभावपूर्ण कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कर अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभी शिक्षकों एवम बच्चों का सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है।

विदित है कि जिला स्तरीय कमिटी के अनुशंसा के उपरान्त उदय कुमार सिंह का नाम राज्य स्तरीय कमिटी ने कई बिंदुओं पर परीक्षण कर उपरान्त राजकीय पुरस्कार के लिए चयनित किया था। उदय कुमार सिंह को राजकीय पुरस्कार की घोषणा होते ही लगातार समाज के हर वर्ग से बधाइयां मिल रही है और विशेषकर शिक्षा जगत में हर्ष है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page