औरंगाबाद सितयोग इंजीनियरिंग कॉलेजके सभागार कक्ष में नये जिला जज न्यायधीश राजकुमार वन का अभिनंदन स्वागत और सेवानिवृत्त जिला जज अशोक राज का विदाई सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता व स्वागत भाषण वरीय अधिवक्ता स्पेशल पीपी सितयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने किया, संचालन सितयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया,
बच्चों के स्वागत गान के बाद अधिवक्ता कामख्या प्रसाद ,कमला प्रसाद ने न्यायधीश अशोक राज के कार्यो की प्रशंसा किया, अपने सम्बोधन में जिला जज राजकुमार वन ने कहा कि सूर्य देव भूमि को नमन करता हूं दक्षिण बिहार में पहली बार औरंगाबाद न्यायालय में जिला जज बनकर आने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ,
हम अधिवक्ताओं के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, और हम अधिवक्ता बंधुओं से आग्रह करते हैं कि वे भी न्यायमंडल औरंगाबाद के सभी पदाधिकारियों को सहयोग प्रदान करेंगे,इस तरह से हम सभी मिलकर न्यायमंडल औरंगाबाद के न्यायालय और लोक अदालत के अधिक से अधिक वादों के निष्पादन में सफल होंगे, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने आगे बताया कि न्यायधीश अशोक राज अपने विदाई सम्बोधन में काफी भावुक हो गए,
बार और बेंच के बीच पांच साल से अधिक मधुर सम्बन्ध को याद करते हुए कहा कि जिला विधिक संघ के सदस्य व्यवहार कुशल और बहुत ही न्यायिक कार्य में सहयोगात्मक रवैया अपनाते हैं, औरंगाबाद में ऐसा आत्मीय लगाव हो जाता है कि कोई तबादला या सेवानिवृत्ति पर भी यहां से जाना नहीं चाहता, एडीजे पंकज मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से बार और बेंच में प्रेम और बंधुता बढ़ती है और एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में न्यायिक कार्य में तेजी आती है,
कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने जिला जज अशोक राज के विदाई समारोह को अपने जीवन का यादगार पल बताते हुए कहा कि अपने 54 साल के वकालत में बहुत से न्यायधीशों को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के न्यायधीश बनने के बाद हाई कोर्ट में भी न्यायमूर्ति बनते देखा है बहुत ही शुभकामनाएं आपके साथ है और बार और बेंच का सम्बन्ध सदैव मधुर रहा था है और रहेगा,
नये जिला जज न्यायधीश राजकुमार राव का औरंगाबाद में हार्दिक अभिनन्दन है और हमें उम्मीद है कि वे भी बार और बेंच के मजबूत सम्बन्ध को बरकरार रखेंगे यही शुभकामना है, धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सितयोग इंजीनियरिंग कॉलेज का सैभाग्य है कि एक साथ आज एक जिला जज का विदाई कर रहे हैं और एक जिला जज का स्वागत कर रहे हैं
इस अवशर पर जिला जज राजकुमार वन, अशोक राज, एडीजे पंकज मिश्रा को साल बुके मेमेंटो माला देकर चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह द्वारा सम्मानित किया गया, सभी वक्ताओं ने स्पेशल पीपी वरीय अधिवक्ता कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह के इस आयोजन की बहुत प्रशंसा किया,इस अवसर पर अधिकांश न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्तागण उपस्थित थे,