औरंगाबाद।नबीनगर के राजकीय मध्य विद्यालय अंकोरहा के निलंबित हुए एक प्रधानाध्यापक द्वारा चावल चोरी किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल विडियो को लेकर मंगलवार को अंकोरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार गिरि ने ग्रामीणों के साथ औरंगाबाद आकर डीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
आवेदन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सतीश प्रसाद को एक मामले में जेल जाने के कारण निलंबित कर दिया गया था और उन्हे बीआरसी नबीनगर भेजा गया है। बावजूद इसके वे विद्यालय आकर विद्यालय के चावल की चोरी कर रहे है। ऐसी हरकत करते वक्त किसी ने उनका विडियो बना लिया जिसमे यह स्पष्ट दिख रहा है कि पूर्व प्रधानाध्यापक एक शिक्षक के सिर पर चावल रखवाकर उसे पिकअप वैन में डाल रहे है।
विडियो बनाए जाने की भनक लगते ही वे चावल ढूलवाना छोड़ दिए। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि जांच के क्रम में आए एसडीएम द्वारा भी उन्हें चार्ज देने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उनकी बातों का भी उन्होंने पालन नहीं किया और धीरे धीरे विद्यालय की सामग्रियों की चोरी कर रहे है। मुखिया प्रतिनिधि ने अधिकारियों से आवेदन की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इधर इस संबंध में आरोप लगाए जाने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक से संपर्क नहीं हो सका। जिससे उनका बयान इस खबर में नही रखा जा सका है।बयान मिलते ही उनकी भी बातें रखी जाएगी।