एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय सचिव नें झोपड़पट्टी में बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

2 Min Read
- विज्ञापन-

कहा बच्चों के साथ समय बिताना बेहद ही सुखद प्राप्त हुई अनुभूति 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव का जन्मदिन बेहद ही अनोखे तरीके से मनाया गया। आदित्य श्रीवास्तव के जन्मदिन के उपलक्ष पर शहर के झोपड़पट्टी बस्तियों में रहने वाले असहाय जरूरतमंदों लोगो के बच्चों बीच में नए वस्त्र एवं पठन पाठन की वस्तुएं वितरण करते हुए बच्चों को मिठाई खिलाकर जन्मदिन का उत्सव मनाया गया।

आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग कई वर्षों से अपने जन्मदिन की उपलक्ष पर ऐसे लोगों की बस्तियों में आकर अपना खुशियां इनके बीच में मानता हूं, आज के समय में बहुत लोगों को देखते हैं अपने जन्मदिन पर या अपने घर की खुशियों को उपलक्ष पर लोग बड़े होटल रिसोर्ट में अपनी खुशियां मनाते हैं, मैं अपने जन्मदिन पर इनके साथ इनके बस्ती में माना कर बेहद ही सुखद अनुभूति प्राप्त करता हूं अपनी खुशियों में ऐसे मासूम बच्चों को शामिल करना मेरे लिए सबसे बड़ा खुशी की बात है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इन मासूम बच्चों को अमीरी और गरीबी का भेदभाव का कुछ नहीं पता होता है इसलिए इनके साथ भेदभाव का भावना रखना ईश्वर का अपमान करने के बराबर है। यह अपनी थोड़ी सी खुशियां में दुनिया की सारी खुशियां देख लेते हैं। अपने जन्मदिन का उपलक्ष पर ऐसे विभिन्न बस्तियों में लोगों के बीच में नए वस्त्र,पढ़ने की वस्तुएं एवं खान के सामग्री की वितरण की गई है। इंसान का रक्त दो रंगों का नहीं हो सकता तो फिर इंसान गरीबी और अमीरी का भेदभाव रखकर क्यों समाज को तोड़ रहे हैं ,हम सबको ऐसी जरूरतमंद परिवारों को मदद कर उनके बच्चों को आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि समाज एक शिक्षित समाज बन सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page