माइक्रो प्लान के अनुसार लगभग पंद्रह लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाने का है लक्ष्य
औरंगाबाद।समाहरणालय के सभा कक्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद द्वारा किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।इस विषय में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि चार सितंबर को अभियान चलाकर एक वर्ष से उन्नीस वर्ष के बच्चों को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से अल्बेंडाजोल नामक दवाई खिलाई जाएगी।
जो बच्चे चार सितंबर को दवा नहीं खा पाएंगे उन्हें ग्यारह सितंबर को मॉप-अप दिवस आयोजित कर दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि बैठक के दौरान जिले के सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग को विभिन्न निर्देश दिए गए हैं। माइक्रो प्लान के अनुसार लगभग पंद्रह लाख बच्चों को दवाई खिलाने का लक्ष्य है।
दवा बिल्कुल सुरक्षित एवं लाभदायक है इसको खाने से किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कृमि मुक्त रखना है ताकि बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को विकसित करने एवम पोषण की स्थिति में सुधार संभव हो सके। यह दवा बीमार बच्चों को नहीं दी जानी है।इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार,
विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी, डेवलपमेंट पार्टनर विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, पिरामल हेल्थ के प्रतिनिधि के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।