औरंगाबाद।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ सोमवार को गेट स्कूल के खेल मैदान में किया गया। इसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद ,
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी अमृत कुमार ओझा ने कहा कि इस वर्ष जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 11 खेल कबड्डी, क्रिकेट ,वॉलीबॉल ,फुटबॉल, टेबल टेनिस, कुश्ती, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, भारोतोलन, योगा एवं शतरंज का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 2 सितंबर से 6 सितंबर तक गेट स्कूल मैदान, इंडोर स्टेडियम, खेल भवन, तथा गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित अंडर 14, 17 एवं 19 एथलेटिक्स बालक वर्ग में कुल प्रतिभागियों की संख्या 500 एवं अंडर 14 बैडमिंटन बालक एवं बालिका वर्ग में 220 खिलाड़ी शामिल हुए ।
अंडर 14 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अनुराग कुमार प्रथम, आशीष कुमार द्वितीय एवं तृतीय शंकु कुमार। 200 मीटर दौड़ में श्रीकांत कुमार प्रथम ,रोहित कुमार द्वितीय एवं तृतीय बादल सिंह रहे हैं। अंडर 17 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शुभांशु कुमार ,द्वितीय आयुष कुमार एवं तृतीय छोटू कुमार रहे। अंडर 19 बालक वर्ग में 200 मीटर में प्रथम स्थान विश्वजीत सिंह द्वितीय सनी कुमार एवं तृतीय शिवम कुमार रहे।
अंडर 17 बालक वर्ग में जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान हिमांशु कुमार, द्वितीय ओम कुमार है एवं तृतीय विशाल कुमार रहे। अंडर 14 बैडमिंटन बालिका वर्ग में उपविजेता वैभवी अग्रवाल एवं विजेता शानवी बशिता रहे। वहीं बालक वर्ग में प्रतीक कुमार उपविजेता एवं गुंजन कुमार विजेता रहे।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक के रूप में कमल कुमार, मनोज कुमार , विनीत कुमार सिंह, संतन कुमार, चंदन कुमार ,विवेक कुमार सिंह, विवेक कुमार , पद्मजा रंजन ,विकास कुमार, पूजा कुमारी सिंह, मनीष कुमार, राकेश कुमार राय, विजेंद्र शर्मा, इंदल कुमार, शशि भूषण, मनोज कुमार, अभय कुमार, राजू पासवान, हरिओम, मुकेश कुमार, शैलेंद्र चौहान,विमल मिश्रा,सत्यम पांडे, प्रवीण कुमार एवं रविशंकर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।