पटना।वित्त रहित शिक्षा नीति के शिकार शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा अनुदान नही वेतनमान फोरम के साथ पटना में 28 अगस्त से घेरा डालो डेरा डालो अभियान चला रही है , इसी क्रम में जिला संयोजक अरविंद कुमार सिंह , आलोक कुमार सिंह , अनिल कुमार सिंह , सुनील कुमार सिन्हा , सुदर्शन दास , मुखदेव राम , के साथ एक प्रतिनिधिमंडल बिहार विधान परिषद के माननीय सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिल कर समस्याओं से अवगत कराते हुये ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान वित्त रहित शिक्षण संस्थानों को 2016 के बाद से लंबित अनुदान की एकमुश्त भुगतान करने , इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों को पूर्व की भांति 384 – 384 सीट संख्या आवंटित करते हुये आवश्यकता अनुसार सीट वृद्धि का प्रावधान सुनिश्चित कराया जाये । जैसे प्रमुख मांगो से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा । सभापति महोदय के साथ वार्ता के दौरान आलोक कुमार सिंह ने कहा कि
आखिर क्या कारण है कि समाज के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये समाज के लोगो द्वारा निजी भूमि देकर महाविद्यालय खोला गया , ऐसे संस्थानों के पास पर्याप्त भूमि , उपस्कर , भवन , प्रयोगशाला , पुस्तकालय के साथ ही योग्य शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया गया , इसके वावजूद सरकार इन्हें दोयम दर्जे की पहचान पर जीने को विवश कर रही।
जबकि बिहार सरकार के शैक्षणिक इंडेक्स में बताया गया है कि राज्य के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में वित्त रहित शिक्षकों का योगदान 55 प्रतिशत है । आज भी सरकार बगैर आधारभूत संरचना के उत्क्रमित विद्यालयों में इंटर शिक्षा को अनिवार्य किया जा रहा।
कई ऐसे विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई प्रारम्भ है जहां नामांकित छात्रों की संख्या 240 से 360 है किंतु वैसे विद्यालयों में विषयों के शिक्षक भी नही । बिना शिक्षक छात्र की पढ़ाई कैसे होती होगी ? प्रायः ऐसे उत्क्रमित विद्यालयों में प्रयोशाला की व्यस्था बद से बदतर है , यदि प्रयोगशाला है भी तो उसका उपयोग नही होता।
वित्त रहित शिक्षण संस्थानों में भवन , उपस्कर और शिक्षकों की उपलब्धता के वावजूद उसे 40 का सेक्शन और शिक्षक विहीन विद्यालयों को 240 का संख्या शिक्षा के प्रति सरकार का उदासीनता को दर्शाता है । सभापति महोदय ने आश्वासन दिया कि 2 सितम्बर को इस संदर्भ में सभी सम्बंधित शिक्षक प्रतिनिधि , शिक्षा विभाग के प्रधानसचिव , शिक्षा मंत्री , बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के साथ बैठक में ठोस निर्णय लेने का प्रयास किया जायेगा